. https://designerplanet.blogspot.com/2013/09/pimplesacne-home-remedies-in-hindi.html ऐसे ह
sakina khatoon[Jul-30-2024]    

https://designerplanet.blogspot.com/2013/09/pimplesacne-home-remedies-in-hindi.html

ऐसे हटाएं पिंपल के दाग 1. खीरा- खीरे में तुरंत मुंहासे को ठीक करने और साफ करने की शक्‍ति होती है। खीरे को कस लें और अपने चेहरे पर एक घंटे के लिए लगाएं और फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। नियमित रूप से रात में सोने से पहले मुंह धोकर, खीरे के रस में हल्दी पाउडर लगाने से एक्ने की समस्या को दूर किया जा सकता हैं।इससे न केवल पिंपल साफ होता है बल्कि यह पिंपल को होने से रोकता भी है। 2. शहद- इसको पिंपल के दाग वाली जगह पर लगाएं और 45 मिनट तक ऐसे ही रहने दें। इसको सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें। शहद हर प्रकार के दाग को ठीक कर सकता है। रात को मुनक्का भिगोकर उसे सुबह खाएं। इस मुनक्का के पानी को शक्कर या मिश्री के साथ मिक्स करके खांए। इससे ना सिर्फ एक्ने की समस्या दूर होने लगेगी बल्कि आपको ब्लड को साफ करने में भी मदद मिलेगी।
3. गुलाब जल और नींबू का रस- 1 चम्‍मच नींबू के रस में 2 चम्‍मच गुलाब जल मिलाएं। इस घोल से अपने चेहरे को पोंछ लें और 20 मिनट तक ऐसे ही रहने दें। इसको रेगुलर लगाने से चेहरा बेदाग हो जाएगा। एक्ने की समस्या से छुटकारा पाना हो आपको संतरे के छिलके के चूर्ण में गुलाबजल मिलाकर लगाना चाहिए। इतना ही नहीं आप गर्म पानी के साथ त्रि‍फला चूर्ण भी ले सकते हैं।

#designerplanet #पिंपल #मुंहासे #pimpleremover #pimpleremoval #pimplerepair #pimpletreatment #PimplePopping